रायपुर। पूरी दुनिया आज क्रिसमस का फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रही है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिश्चियन धर्म से जुड़े लोग धूमधाम से क्रिसमस मनाते हैं, जो ईसा मसीह (यीशु) के जन्म का प्रतीक है. माना जाता है कि आज ही के दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था. क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में मनाया जाता है.
क्रिसमस के मौके पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतवार देर शाम केक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।दरअसल यह केक उन्हें कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने भिजवाया है।
फोटो शेयर करते हुए श्री बघेल ने लिखा कि आदरणीया भाभी श्रीमती रेणु जोगी ने पूर्ववत स्नेह के साथ क्रिसमस का केक भिजवाया।मैंने भी अपनी ओर से उन्हें शुभकामनाओं सहित केक भिजवाया है।वे दीर्घायु हों और उनका आशीर्वाद बना रहे।