मुंगेली। अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर साईं मंदिर परिसर मुंगेली में राम भजन संध्या,बच्चों के मनमोहक नृत्य प्रस्तुति व विविध कार्यक्रम आयोजित की गई। इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी श्रीमती उमा शर्मा,ललित शर्मा व उनके सहयोगियों ने की । इस कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक परिधान,नृत्य व सांस्कृतिक प्रस्तुति द्वारा राम भक्ति पर आधारित अपने प्रतिभाओं से उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और सभी श्रद्धालु भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे रहे। जिला सहित पूरा नगर राममय हो गया । इस अवसर पर ’श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा- रामोत्सव’ का आयोजन साईं मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाली श्रीमती उमा शर्मा ने कहा कि लगभग 500 वर्ष के संघर्ष के बाद यह ऐतिहासिक पल आया है और आज भगवान श्रीरामलला अयोध्या में अपने घर पधारे हैं। उन्होंने सभी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हार्दिक बधाई दी।उन्होंने भगवान श्रीराम से सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
बच्चों के संगीतमय प्रस्तुति से राममय हुआ वातावरण
रामोत्सव कार्यक्रम में साईं मंदिर परिसर में अनेक बच्चों ने एक-एक करके रामभक्ति के साथ संगीतमय प्रस्तुतियां दीं। इस विशेष आयोजन में भगवान श्री राम के भक्ति पूर्ण प्रस्तुति से पूरा वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न नृत्य,गायन,अभिनय प्रस्तुति को सराहा।
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से श्रीमती उमा शर्मा,ललित शर्मा व जागृति महिला मंडल,बाबा मण्डल,साईं मण्डल का विशेष सहयोग रहा।