रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा और बिलासपुर में कल बारिश होने के आसार हैं। सोमवार को नारायणपुर सबसे ठंडा रहा है। यहां रात का पारा 10.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं जगदलपुर सबसे गर्म रहा यहां अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री रहा।बिलासपुर में सोमवार को दिन भर बादल छाया रहा। हालांकि, दोपहर के समय धूप निकली रही। वहीं रात को ठंड बढ़ गई थी। यहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है l




