मुंगेली। मुंगेली शहर तुकाराम के नाम से बहुत ही ज्यादा विचलित है क्योंकि जानकार नही बता रहे कि तुकाराम कौन है मगर तुकाराम की करनी…कर्म कांड से मुंगेली की हर जनता त्रस्त, पीड़ित, दुखी नजर आ रही है माना जा रहा है कि राजतंत्र, और प्रशासन तंत्र के बनिस्बत खैर मनाते अपनी रोटी सेंक रहे तुकाराम अभी शाम बाद 2000 के नोट चलन से बाहर होने के बाद फिर चर्चा में है। अब लोग दबी जुबान यह चर्चा कर रहे हैं कि तुकाराम का अधिकांश लेनदेन दूसरे के कंधे पर बंदूक चलाने जैसा रहता है जिसके कारण उसके नामजद कोई ट्रांजेक्शन शो नही हो पाता जिसके कारण भी तुकाराम अपने सारे करोड़ो अरबों के लेनदेन दूसरे के नाम कर करोड़ो अरबों रुपए नगद रूप में रखे होने की चर्चा हो रही है। अब ऐसे में देखना यह है कि तुकाराम अपने पास यदि 2 हजार के नोट बदलने कैसा प्रयास करते हैं। माना जा रहा है तुकाराम से जुड़ें लोगों के बीच सारी रकम हस्तांतरण कर बदलवा ली जावेगी।
बहरहाल तुकाराम के 2 हजार के नोटों की चिंता और तनाव स्वयं तुकाराम को जितनी होगी उससे अधिक चर्चा का बाजार गरम है।