सचिव, DLSA मुंगेली द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

मुंगेली  : – जिला एवं सत्र न्यायाधीश  चन्द्र कुमार अजगल्ले के मागदर्शन में जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में दिनांक 13.04.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के पैरालीगल बालिंटियर्स को मयंक सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मयंक सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा सभी पैरालीगल वालिंटियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों का उल्लेख करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ गाँव-गाँव जाकर बच्चों से संबंधित अधिकारों, बाल श्रम, व उन्हे खेल के प्रति, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रोत्साहित करने के विषय में तथा महिलाओं के संरक्षण हेतु घरेलू हिंसा, धारा 125 द.प्र.सं. टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 की जानकारी देते हुए नालसा एवं सालसा द्वारा चलाये जा रहे समस्त योजनाओं व अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण में मयंक सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा थानों में नियुक्त PLVs को बचपन बचाओ आंदोलन v/s यूनियन ऑफ इंडिया के तहत् बच्चों के विरूध्द होने वाले अपराध के विषय में भी जानकारी दिया गया। साथ साथ संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, नालसा हेल्पलाईन नं. 15100, पॉक्सो एक्ट, मा.द.सं. की धारा 354, 354 (A से D) तक, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 व 2018, सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराध और उसका किस प्रकार से निदान किया जाना है के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकरी देते हुए मुंगेली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गाँव-गाँव में जाकर डोर टू डोर के माध्यम से उक्त जानकारी के साथ साथ वर्तमान समय में हा रहे आनलाईन ठगी के रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु सभी पैरालीगल वालिंटियर्स को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *