रात के करीब 1.30 बज रहे थे और भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर धावा बोल दिया। नाम रखा गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसके तहत दोनों ही स्थानों पर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।







भारतीय सेना की इस स्ट्राइक ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा जैसे संगठनों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘मिलाकर 9 स्थानों को निशाना बनाया गया था।’ भारत ने साफ कर दिया था कि किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है।
भारतीय सेना ने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में 26 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया था।