मुंगेली। किसान हितेषी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजना अनुरूप आज 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ के पूरे धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी किया जा रहा है।आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम चीनू नवागांव विधिवत पूजा अर्चना कर खरीदी प्रारंभ किया गया।
कांग्रेस नेता संजय यादव ने कहा कांग्रेस सरकार के द्वारा एवं संगठन के द्वारा निगरानी समिति भी बनाई गई है जिससे धान खरीदी केंद्र किसान को धान विक्रय में कोई भी परेशानी ना हो । ताकि समय-समय पर निगरानी समिती धान खरीदी केंद्र की जांच करते रहेंगे। किसानों को अब धान बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी बोरे की व्यवस्था सरकार कर रही है ।
धान बेचने के लिए किसानों किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी तथा धान का भुगतान भी अति शीघ्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा निर्देशित किया गया है। भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है एक नवंबर को धान खरीदी का वादा किए थे उसे आज शुभारंभ कर दिए। किसान के चेहरे पर खुशहाली नजर आ रही है। किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र में सेल्फी जोन भी बनाया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पात्रे, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय यादव ,धान खरीदी प्रभारी दीपक सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन कुमार वर्मा, बार थाना प्रभारी रमेश वर्मा, प्रकाश वर्मा ,शंकर लाल यादव, दिनेश वर्मा , शिव सहाय सोनी, त्रिलोकी भास्कर, शिवकुमार ,संदीप पांडे, बाल गोविंद पांडे सहित कर्मचारी एवं किसान गण भारी संख्या में शामिल रहे।