बिलासपुर/ बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल में पैथोलॉजी जांच कराने के बाद इसकी रिपोर्ट के लिए मरीज और उनके परिजनों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बहुत जल्द वॉट्सऐप मैसेज के जरिए इसकी रिपोर्ट मोबाइल पर मिलेगा। कलेक्टर अवनीश शरण ने निरीक्षण कर दोनों अस्पतालों के प्रबंधन को इसकी व्यवस्था करने कहा है।
सबसे पहले यह व्यवस्था जिला अस्पताल में शुरू की जाएगी। इसके कुछ दिनों बाद सिम्स अस्पताल में इसे लागू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त अमितकुमार, अधीक्षक डॉ. एसके नायक व सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता भी साथ थे।
कलेक्टर ने सिम्स के विभिन्न वार्डों के मरीजों से मुलाकात कर वहां दिए जा रहे भोजन, इलाज और दवाइयों की जानकारी ली। मरीजों के सुविधा पूर्वक आने-जाने के लिए 6 लिफ्ट हैं। इनमें से 5 चालू हालत में हैं। एक बंद पड़े लिफ्ट को 2 दिनों में सुधारने, दो और लिफ्ट के लिए सिविल कार्य एक महीने में पूरा करने कहा।