रायपुर: राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायण हॉस्पिटल से एक 50 वर्षीय मरीज के गायब होने की सूचना आई जिसके कुछ समय बाद मरीज का शव मोह्बा बाजार इलाके में मिला है. जानकारी के अनुसार मरीज की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है. हैरानी की बात ये है कि लाखो की फीस वसूलने वाले निजी अस्पताल, बीना पैसे लिए लाश परिजनों को हाथ लगाने नही देते वहां आईसीयू से मरीज भाग कैसे गया. जबकि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ तौर पर नजर आ रहा है कि मरीज के निकलते समय अस्पताल का सुरक्षा कर्मी वहां मौजूद भी है इससे सीधे तौर पर पता चलता है कि अस्पताल प्रबंधन केवल मरीजों के परिजनों पर ही नजर रखते है कि कहीं कोई बीना बिल दिए निकल ना जाए.



