PCC चीफ मरकाम राहुल गांधी से मिले,दो साल के कार्यकाल की सौंपी रिपोर्ट

दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने मंगलवार को कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की। मरकाम ने राहुल गांधी को अपने दो साल के कार्यकाल की रिपोर्ट की जानकारी दी। राहुल ने उनको कामों की प्रशंसा की है। मोहन मरकाम का रिपोर्ट कार्ड को देखकर राहुल संतुष्ट नजर आए।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अपने 2 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड राहुल गांधी को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, उसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद भी कहा। अपने कार्यकाल में 2 साल तक जिस उत्साह के साथ काम किया है, उसी तरह आने वाले 2023 और 2024 में भी पूरे जोश के साथ काम करेंगे। संगठन में विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही विस्तार किया जाएगा। यहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम पेगासस स्पाइवेयर के मुद्दे को लेकर 21 जुलाई को दोपहर 1 बजे राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करेंगे।22 जुलाई को दोपहर 1 बजे पेगासस मामले में विरोध स्वरूप गृहमंत्री अमित शाह के त्यागपत्र और सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेसी राजीव भवन से राजभवन तक मार्च भी निकालेंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने देश के कैबिनेट मंत्री, संवैधानिक पदों पर आसीन अधिकारियों, भारत के सुरक्षा बलों के वर्तमान और पूर्व प्रमुख, विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों, वकीलों के सेल फोन की विदेशी कंपनी-पेगासस द्वारा निर्मित एप के माध्यम से अवैध और असंवैधानिक रूप से हैकिंग कर जासूसी किए जाने का खुलासा हुआ है, जो बेहद निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *