Home Uncategorized कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल का दाम, यहां चेक करें नए...

कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल का दाम, यहां चेक करें नए रेट्स

573
0

भारत में हर दिन Petrol-Diesel के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) के आधार पर तय की जाती है. पिछले कुछ समय में कच्चे तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। Petrol-Diesel फिलहाल, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 69.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 74.99 डॉलर प्रति बैरल पर है।

आखिरी कारोबारी दिन दोनों ही Crude Oil में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इस गिरावट के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी जा रही है। इसमें दिल्ली से सेट नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों का नाम भी शामिल है। मगर चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर,चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर,मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम-

Sundayके दिन भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी जा रही है। आज नोएडा में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे और डीजल के दाम में 26 पैसे की कमी दर्ज की जा रही है और यह 96.65 रुपये और 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये और 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। आज यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये और 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 107.80 रुपये और 94.56 रुपये लीटर बिक रही है।

झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपये और डीजल 1.22 रुपये लीटर सस्ता होकर 99.84 रुपये और 94.65 रुपये लीटर बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here