मुंगेली। ग्राम हेडसपुर में गौ हत्या मामले में जिला प्रशासन व मुंगेली पुलिस सतर्क है। दिनभर के विवेचना के बाद पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने सफल है। सभी हिन्दू संगठनों व सनातनी लोगों को अभी के हालात व भावावेश में कोई प्रतिशोध ना कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है।




सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौ हत्या मामले में जिला प्रशासन व पुलिस ने आज दिनभर अपनी कार्यवाही में अंजाम तक पहुंचने में सफल हो चुकी है बशर्ते समय परिस्थितियों को देखते हुए पूरे मामले का खुलासा जल्द ही हो सकता है।
माना यह भी जा रहा है कि देश,प्रदेश में सत्ताधारी प्रभावशाली नेताओ के गृहजिले में हुई घटना और उसके बाद किसी भी अप्रिय स्थिति ना बनने देने की स्थितियों को समझते हुए सभी अपना काम बड़े सजगता से करने में सफल है।जहां सभी हिन्दू संगठनों ने विरोध स्वरूप कुछ ही घंटों में जिला प्रशासन व पुलिस को सक्रिय किया वहीं प्रशासन भी अंजाम तक पहुंचने में सफल मानी जा रही है।
कोई वकील ना करे आरोपियों की पैरवी, जुलुस के साथ आरोपियों का हो पर्दाफाश
हेडसपुर इलाके के गौ हत्या मामले के बाद मुंगेली में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। समझा यह भी जा रहा है कि पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश करेगी। वहीं वकीलों को भी एक ऐलान किया जाना चाहिए कि गौ हत्या के आरोपियों का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा।