बिलासपुर। दयालबंद स्थित अभियंता कार्यालय में 13 लाख की लूट की घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने में 24 घंटो के भीतर सफलता मिलने के संकेत है। घटना बिलासपुर के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में बीते 14 नवंबर को देर शाम की थी। जिसमे अभियंता कार्यालय में लूट की वारदात के बाद नकाबपोश लूटेरे मौके से फरार हो गये थे। सिटी कोतवाली प्रभारी प्रदीप आर्य व उनकी टीम घटना के चंद मिनटों बाद सक्रिय हो लुटेरों तक पहुंचने में सफल होने की जानकारी मिल रही है।
मालूम हो लूट की ये वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में हुई है। जानकारी के मुताबिक ATP आपरेटर बिरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया गया। शहर के बींचोबीच हुई इस पूरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इधर घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच सघन जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर भी पहुंच आवश्यक निर्देश दिए थे। लुटेरों के संबंध में शाम बड़े खुलासे की बात बिलासपुर पुलिस कह रही है।