भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध जैसे हालात के मद्देनज़र देशभर में सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में भी पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।






राज्य के पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम ने सभी पुलिस इकाइयों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में केवल अति आवश्यक कारणों अथवा अनिवार्य कार्यों की स्थिति में ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिला मुख्यालय में ही तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इकाई स्तर पर अधिकतम बल को पूर्ण तैयारी के साथ उपलब्ध रखा जाए।