मुंगेली। छत्तीसगढ़ राज्य में मुंगेली जिले से सर्वाधिक स्वतंत्रता सेनानियों के लिए मशहूर ग्राम पंचायत देवरी में उपसरपंच के चुनाव संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत देवरी जिसमें उप सरपंच पद के लिए स्वर्गीय रवेल सिंह जी के पोते प्रभुजीत सिंह छाबड़ा को उप सरपंच चुना गया। प्रभुजीत सिंह छाबड़ा को पीठासीन अधिकारी के द्वारा चुने जाने के बाद प्रमाण पत्र भेंट किया गया।




बता दें आरक्षण या अन्य कारणों से भले ही जनपद अथवा सरपंच का पद स्वयं प्रभुजीत सिंह छाबड़ा ने नही लिया मगर देवरी क्षेत्र अंतर्गत जो भी सरपंच अथवा जनपद सदस्य निर्वाचित हुए उनके जीत के लिए प्रभुजीत सिंह छाबड़ा किंग मेकर के रूप में रहे।
इस मौके पर ग्राम सचिव , कोटवार व समस्त पंच गणों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।