राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सम्पन्न, सात दिनों की साधना कर स्वयंसेवको ने सीखे अनेको गुण

पथरिया/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुंगेली का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 21 से 29 दिसंबर तक सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया में आयोजित हुआ, जहाँ जिले भर के युवाओँ ने बौद्धिक व शारीरिक अभ्यास कर सात दिनों तक संघ का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहाँ हर दिन दो घण्टे शाखा के साथ, चर्चा, अभ्यास, संवाद और बौद्धिक सत्र के माध्यमों से मुंगेली जिले के चयनित स्वयंसेवकों ने अनेको राष्ट्रभक्ति के गुण सीखे, समापन सत्र 28 दिसम्बर को खेल मैदान पथरिया में आयोजित रहा है जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ प्रान्त के ग्राम विकास संयोजक देवेंद्र रहे, समापन सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पदविन्यास, दण्ड, समता, नियुद्ध, योग व खेल का प्रदर्शन किया जिसे देखने क्षेत्र भर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही, इस अवसर पर मुख्य वक्ता देवेंद्र सिंह ने अपना व्यक्तव्य स्वयंसेवकों के बीच रखा उन्होंने कहा कि हम प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट रहे है हमें ध्यान में होना चाहिए कि शाखा एक श्रेष्ठ व्यक्ति निर्माण करने का के माध्यम है, हिन्दू संगठित नही किन्तु उसको संगठित करना जारी है, आजादी का अर्थ है की हम संगठित होकर इस भाव को समझ सके, हम परिपूर्ण मानव बनने के लिए शाखा में खेल खेलते है, हम स्वयं- सेवक भाव से कार्य करते है, हमको धर्म के लिए जीवन जीने की प्रेरणा आती है, श्री देवेन्द्र ने कहा कि संघ कुछ नही करेगा, लेकिन स्वयंसेवक कुछ नही छोड़ेगा, इस सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में मुंगेली जिला, बिलासपुर विभाग प्रान्त के साथ अखिल भारतीय अधिकारी प्रचारक सह प्रमुख सुनील कुलकर्णी का मार्गदर्शन जिले के स्वयंसेवकों को मिला, इस दौरान इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग का वृत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पथरिया खण्ड के सह कार्यवाह अजय यादव ने स्वयंसेवकों व आये हुए गणमान्य नागरिमो के बीच रखा, 29 दिसम्बर प्रातः दीक्षांत समारोह में माननीय बिलासपुर विभाग संघचालक राजकुमार सचदेव का पाथेय स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ इस दौरान मुंगेली जिला कार्यवाह रामवतार साहू, जिला प्रचारक मोहन साहू,वर्ग के मुख्य शिक्षक हज़ारी प्रसाद साहू, जिला बौद्धिक प्रमुख उत्तरा साहू, जिला व्यवस्था प्रमुख मुनसराम साहू, आकाश परिहार, पथरिया खण्ड कार्यवाह बहोरन वर्मा, व्यवस्था प्रमुख अजय निर्मलकर, दयाली साहू, खेदू सिंह, जितेंद्र साहू, योगानंद साहू, हर्ष साहू, रवि सोनी, सूरज जायसवाल, सोहन साहू, प्रवीण वर्मा, आकाश सोनी, अनिल राजपूत, प्रमोद दुबे, पीयूष साहू, कुशाल यादव व अन्य वर्ग में व्यवस्था के लिए लगे है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *