आवेदक हरेंद्र यादव की समस्या हुई दूर, आवेदन सौपते ही मिला श्रवण यंत्र
मुंगेली // जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन आयोजित की गई। इस दौरान शहर सहित विभिन्न ग्रामों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगो और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
जनदर्शन में विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 21 मुंगेली के श्रवण बाधित आवेदक हरेंद्र यादव ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उन्हे कम सुनाई देता है। इस कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत कर श्रवण यंत्र की मांग की। इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हे तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। आवेदक ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय मेनका प्रधान, अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती पार्वती पटेल, अजय सतरंज, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
जनदर्शन में ग्राम बघमार के लंबूदास ने मेला स्थल में सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत करते हुए जांच कराने, ग्राम उदका की त्रिवेणी बाई और तालम की तीजकुमारी टंडन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम टेमरी के ठाकुर विश्राम सिंह ने वृद्धा पेंशन की राशि दिलाने, लीलापुर के देवलाल साहू ने राजस्व अभिलेख दुरुस्त कराने, कंसरी की हेमवती बैगा ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने, देवरहट के माधोराम ने अतिक्रमण हटाने, धनगांव की मनीषा गेंदले ने शौचालय स्वीकृत कराने, करही के घनश्याम प्रसाद तिवारी ने वार्ड में पक्का नाली निर्माण कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण की बात कही। बता दें कि आमजनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है, जिनके द्वारा नियमानुसार निराकरण कर आवेदकों को राहत पहुचाई जाती है।