कांकेर/ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच उत्तर बस्तर कांकेर के कई गांव नक्सल मुक्त हो चुके हैं। जिसके बाद यहां स्थापित सुरक्षा बलों के बेस कैंप को अंदरुनी इलाकों में शिफ्ट किया जा रहा है।वहीं कुछ गांवों से कैंप हटाकर दूसरे गांवों में शिफ्ट किया जा चुका है। लेकिन अब बेस कैंप की शिफ्टिंग के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।





ये पहली बार हो रहा है जब नक्सल इलाके के ग्रामीण कैंप खुलने के जगह कैंप हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कैंप हटने से गांव में फिर नक्सल हावी हो सकते हैं, इससे गांव का विकास फिर रुक जाएगा। बता दें कि उत्तर बस्तर कांकेर के जाड़ेकूड़से के ग्रामीणों ने सुरक्षाबल से कैंप न हटाने की मांग की है। कैंप हटाने के विरोध में करीब 12 गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सभी आईजी के आश्वासन के बाद वापस लौटे।