विपक्षी सदस्य के पंचायत क्षेत्रों की जनता कर रही शिकायत की तैयारी
मुंगेली। वैसे मुंगेली जिला पंचायत हर समय सुर्खियों में ही रहा है जब से जिले का निर्माण हुआ तब से अभी तक कई घटनाएं ऐसी इस जिला पंचायत में हो चुकी है चाहे नये भवन निर्माण के समय छज्जा गिरने की बड़ी घटना हो या फिर महिला जिला पंचायत सदस्यों से पूर्व में रहे सीइओ के बर्ताव को लेकर शिकायत कार्यवाही की नौबत आई हो मगर आज तक फ्री हैंड इस जिला पंचायत के काम की गति में सुधार नही देखा गया।
विभाग के बड़े अधिकारी अपने आप को स्मार्ट बताते हुए अधिकांश समय मीटिंगों में होने के हवाले अपना समय जाया कर असल हितग्राहियों की समस्या ही नही सुन रहे हैं। प्रभावशाली व्यक्तित्व को ही महत्व दिया जाना और सत्ता धारी सदस्यों के कामो की सुनवाई जैसी बहुत सी शिकायत आमजनमानस में है जिसका ठीकरा मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में फूटने की आशंका है। जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अपना अधिकांश समेत फोटोबाजी में ही व्यस्त दिख रहे है जिससे उनके कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे है।
लगातार जिला प्रशासन के समक्ष इन जिला पंचायत के रवैय्ये को वाकिफ कराने के बावजूद कोई सुधार न होता देख अब पीड़ित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीधे मंच में माइक से पोल खोलने के मूड में दिख रहे हैं। यह भी माना जा रहा है शिकायतों की जो तैयारियां की जा रही है उसमें स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्पॉट में ही कार्यवाही की अनुशंसा भी कर मुंगेली जिला पंचायत के व्यवस्था सुधारने की पहल करेंगे।