रायपुर/ छत्तीसगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज रायपुर में जूनियर स्टूडेंट्स से रैगिंग का मामला सामने आया है। छात्रों की शिकायत के बाद एंटी रैगिंग सेल ने MBBS के दो सीनियर स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया गया।





दरअसल, MBBS सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग ली थी। फर्स्ट ईयर के छात्रों ने शिकायत की थी कि सेकंड ईयर के सीनियर्स ने सामूहिक रूप से उनके सिर मुंडवाए और उन्हें हॉस्टल में प्रताड़ित किया। साथ ही सीनियर्स ने जूनियर लड़कियों की फोटो भी मंगवाई थी।
10 दिनों के लिए किया सस्पेंड
इस मामले में जूनियर्स ने एंटी रैगिंग सेल में 26 अक्टूबर को शिकायत की थी। शिकायत सही मिलने के बाद समिति ने MBBS 2023 बैच के सेकंड ईयर के दो छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान दोनों को सभी क्लास और क्लिनिक पोस्टिंग में शामिल होने पर रोक लगाई गई है। कॉलेज की ओर से यह कार्रवाई 4 नवंबर को की गई है।