राइस मिलों में रेड, 7 सील: इनमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई के करीबी और बीजेपी नेता गफ्फू मेनन का भी नाम; धान-चावल जब्त

धमतरी/राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को राइस मिलों पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई खाद्य विभाग ने कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन करने पर की। इसके बाद 7 राइस मिल को सील भी कर दिया गया है।

जिनकी राइस मिल सील की गई है उनमें गरियाबंद के बीजेपी नेता गफ्फू मेनन और रायपुर के प्रमोद जैन का नाम हैं। प्रमोद जैन सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई, राइस मिल एसोसिएशन के प्रमुख योगेश अग्रवाल के करीबी हैं और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हैं।

इन शहरों में खाद्य विभाग का एक्शन

  • महासमुंद में 3 राइस मिल सील।
  • रायपुर में 2 और गरियाबंद-बिलासपुर में 1-1 राइस मिल सील की गई।
  • इसके अलावा धमतरी, राजनांदगांव में भी छापा मारा गया है।
  • रायपुर में प्रमोद जैन का राइस मिल सील
  • रायपुर में आर.टी. राइस मिल का जायजा लिया गया। इसके प्रोपराइटर प्रमोद जैन हैं। यहां खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराने के बावजूद नियम का पालन नहीं किया गया था। शासकीय धान का उठाव नहीं हो रहा था।निरीक्षण के दौरान 390 क्विंटल उसना चावल और 1200 क्विंटल धान पाया गया, जो छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है। टीम ने मिल परिसर को सील कर धान, चावल जब्त किया है।
  • गौरी राइस मिल में अनियमितता
  • रायपुर में ही गौरी राइस मिल (प्रो. मुकेश अग्रवाल) में भी गड़बड़ियां पाई गईं। यहां भारतीय खाद्य निगम में जमा किए जाने वाले 2 हजार 272 क्विंटल चावल के मुकाबले केवल 872 क्विंटल चावल ही मिल में पाया गया। इसके अलावा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद शासकीय धान का उठाव नहीं किया गया।
  •  बिलासपुर में भी राइस मिल सील
  • बिलासपुर जिले की 2 राइस मिलों पर रविवार को छापामार कार्रवाई की गई। धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। जिन राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनमें श्री हनुमान राइस मिल बिल्हा और एसडी राइस मिल पंधी शामिल है। जानकारी के मुताबिक श्री हनुमान राइस मिल को सील कर दिया है। इसका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है।
  • गरियाबंद जिले में जांच और कार्रवाई
  • गरियाबंद जिले के दातान राइस मिल (प्रो. गफ्फु मेनन) में शासकीय धान और चावल के स्टॉक में कमी पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी ने मौके पर कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *