बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस विभाग के 60 से ज्यादा अफसरों ने 45 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जांच के दौरान 15 से ज्यादा मेडिकल स्टोर में बिना रिकार्ड के प्रतिबंधित और कोडीनयुक्त नशीली दवाइयों के स्टॉक मिले। वहीं, बगैर प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाइयों की बिक्री भी जा रही थी। कार्रवाई के दौरान 19 दुकानों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। 15 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड किए गए। वहीं, 3 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान शहर में संचालित 45 से अधिक मेडिकल स्टोर की जांच की गई। तलाशी के दौरान कई मेडिकल स्टोर में बड़े पैमाने पर खामियां पाई गई। वहीं, नियमों को दरकिनार कर प्रतिबंधित और नशीली दवाइयों की खरीद-बिक्री करने की भी जानकारी मिली।
15 मेडिकल स्टोर में मिली अनियमितता
छापेमारी के दौरान दुकानों में टेस्ट परचेस किया गया। जिसमें मंगला स्थित जेके मेडिकल स्टोर में बिना प्रिस्क्रिप्शन के नारकोटिक्स दवाइयां बेची जा रही थी। दुकान संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।