रायपुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोरबा और सुकमा के लिए अगले 3 घंटे के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां अलग-अलग इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं रायगढ़ में दो दिन बाद झमाझम बारिश हो रही है। 10 जिलों में भी आज (रविवार को) भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। कई जिलों में बिजली गिरने की भी अलर्ट जारी किया गया है।