दूसरे की जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर महिला अधिवक्ता से बिक्री के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की शिकायत अधिवक्ता ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई थी, बसंतपुर पुलिस की टीम ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थी अधिवक्ता विनिता मदान ने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ ट्रेड आरक्षक गिरधर लाल साहू ने पेंड्री में स्थित अपनी जमीन को बेचने की बात कही। अधिवक्ता मदान ने जमीन खरीदने के लिए 40 लाख रुपए में सौदा किया। आरोपी आरक्षक को चेक और नकद के माध्यम से 40 लाख रुपए दिए। जिसका दस्तावेज के आधार पर इकरारनामा भी बनाया गया। लेकिन इसके बाद से आरोपी गिरधर रजिस्ट्री के लिए आनाकानी करने लगा।
जिसकी शिकायत अधिवक्ता ने दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि आरोपी आरक्षक ने किसी अन्य व्यक्ति की जमीन का फर्जी दस्तावेज अपने नाम पर तैयार किया है। इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही उसने इकरारनामा बनाकर अधिवक्ता से सौदा किया और 40 लाख रुपए की ठगी कर ली। बसंतपुर पुलिस ने आरोपी आरक्षक गिरधर लाल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।