मुंगेली। निकाय चुनाव होने में महज 24 घंटे का समय रह गए हैं। ऐसे में जोर शोर से प्रचार प्रसार का दौर जारी है। इसी कड़ी में मुंगेली नगर पालिका सीट से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने जनता से वोट करने की अपील की। इस दौरान मुख्य बाजार में परिवर्तन रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसके बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया।





भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही
निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद के नेतृत्व में मुंगेली नगर में परिवर्तन रैली निकाली गई। ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह से अध्यक्ष उम्मीदवार अब्दुल वहीद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में ही ईमानदारी दिखा रही है। जबकि, कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए टिकट से वंचित रखा।
मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष के रुप मे अब्दुल वहीद की है जरूरत
पूर्व पार्षद अब्दुल वहीद ने मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव संघर्ष किया है। अगर मुंगेली नगर पालिका की जनता अब्दुल वहीद को जिताती है तो नगर पालिका को मजबूती मिलेगी।
अब्दुल वहीद ने किया ये दावा
निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल वहीद ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी भ्रष्ट राष्ट्रीय पार्टियों के खिलाफ जनता को एकमंच पर आने की जरूरत है। जनता का आशीर्वाद मिला तो वे सबसे पहले नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में दो सौ नई दुकानों का निर्माण,बेरोजगार लोगों को दुकान आवंटित करना एवं स्थानीय कृषि उत्पादों के लिए मंडी के रूप में बाजार उपलब्ध कराएंगे।