MP-CG के रेल यात्रियों को राहत…नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा-किराया: 1 जनवरी से रेगुलर चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें; गाड़ियों के नंबर भी बदल जाएंगे

बिलासपुर/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें एक जनवरी से नियमित बनकर चलेंगी। इन गाड़ियों के नंबर भी बदल जाएंगे। रेलवे प्रशासन कोरोना काल से इन पैसेंजर और मेमू गाड़ियों को स्पेशल बनाकर चला रहा था, जिसके कारण यात्रियों को अधिक किराया भी देना पड़ रहा था।

अब नियमित ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को एक्स्ट्रा किराया नहीं देना पड़ेगा। विरोध और नाराजगी के बाद रेलवे ने ट्रेनों का किराया सामान्य कर दिया है। इससे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें एक जनवरी से नियमित बनकर चलेंगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनें एक जनवरी से नियमित बनकर चलेंगी।

हाईकोर्ट में लगी थी जनहित याचिका

छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली यात्री ट्रेनों को स्पेशल बनाकर एक्स्ट्रा किराया वसूलने सहित कोरोना काल में बंद ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी। केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

रेलवे ने अपने जवाब में कोरोना काल के बाद सभी ट्रेनों को चालू करने का दावा किया था। लेकिन, कई जगहों पर स्टॉपेज बंद कर दिया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने रेलवे को स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्स्ट्रा किराया नहीं लेने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद कम हुआ किराया

कोरोना काल के पहले रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के नाम पर न्यूनतम किराया 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था। इस लिहाज से प्रत्येक यात्रियों को पास के स्टेशन के 20 रुपए एक्स्ट्रा किराया देना पड़ रहा था। इसी तरह किलोमीटर के हिसाब से भी स्पेशल ट्रेन के नाम पर किराया बढ़ा दिया गया था, उसे भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीते 23 अप्रैल से रेलवे ने किराये को कम किया है।

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 49 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश और यूपी के लिए चलने वाली 24 ट्रेनें 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल की गई हैं। इससे पहले भी 16 से 20 नवंबर तक 25 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें 16 एक्सप्रेस और 9 लोकल ट्रेनें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *