भानुप्रतापपुर में 5 दिसंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आज भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पक्ष में वोट मांगने और जनसभाओं के माध्यम से तूफानी दौरे पर निकले ।
अरुण साव ने भानुप्रतापपुर विधान सभा के चारामा, भैंसा कन्हार (डु), जैसा कर्रा, सेलेगांव, और संबलपुर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी का झूठा वादा करने वाली भूपेश सरकार ने महिला समूहों का रोज़गार ही छिन लिया है साथ ही भानुप्रतापपुर क्षेत्र के 18000 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर दिया है ।
विकास के हर मोर्चे पर फेल इस भ्रष्ट और गरीब, किसान, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और महिला विरोधी, सरकार को सबक सिखाएँ और विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को वोट दें।
अरुण साव ने ग्राम संबलपुर में सघन जनमसम्पर्क के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए जनता से कहा कि भूपेश सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है इस सरकार ने किसानो, महिलाओं, युवा ,अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ धोखा किया है। जिसका जवाब जनता 5 दिसंबर को भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर देगी ।
जन संपर्क के दौरान जगह जगह घरों में अरुण साव का तिलक आरती के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सांसद मोहन मण्डावी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव पूर्व मंत्री सुश्री लता उसेंडी, जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, जयश्री सिन्हा, प्रताप सलाम, आशिकी जैन, संतोष नाहर, गजेन्द्र परिहार, अनूप राठौर, संतोष बाफना, वीरेन्द्र साहू, बुधनु पटेल, परमानन्द तेता, दीपक सोनकर, नन्दू ओझा साथ रहे ।