बिलासपुर/ देश में अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन लगातार बढ़ रहा है, इससे जहां कोयले पर निर्भरता कम हुई है, वहीं, पर्यावरण के लिए भी ये खबर राहत देने वाली है। अक्षय ऊर्जा यानी सौर, हवा, लार्ज और स्माल हाइड्रो और बॉयामॉस से बिजली उत्पादन करने पर जोर बढ़ा है। अप्रैल के महीने में देश के कुल बिजली उत्पादन में अक्षय ऊर्जा की हिस्सेदारी 17.25 फीसदी से अधिक हो गई है। अप्रैल माह में कुल 25404.11 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन अक्षय ऊर्जा के जरिए हुआ है। जून माह में एक दिन में सर्वाधिक 11 जून को 814.79 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ था, अन्य दिनों में भी 700-785 का रेंज रहा है।