मुंगेली/ जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य रात भर से अनवरत जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। साइलो ( कंटेनर) के सब स्ट्रक्चर और राखड़ हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।