Home Uncategorized रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी : इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगों ने 80...

रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी : इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगों ने 80 लाख का लगाया चूना, मामला दर्ज

30
0

शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्माचरी से 80 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 80 लाख पार कर लिए हैं।

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसी बीच बिलासपुर में शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्माचरी से 80 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 80 लाख पार कर लिए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला 

बता दें, शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी विरेन्द्र कुमार देवांगन के पास साइबर ठगों का फोन आया, इसके जरिए उन्हें बताया गया कि,  वे मैस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का सीईओ और मैनेजर है। जो बीमा कंपनी में इन्वेस्टमेंट करवाते हैं। इसके बाद जो भी ठगों ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से पूछा वो बताता चला गया और फोन पे के जरिए 22 हजार 700 रुपये दिए ट्रांसफर कर दिए थे। 

अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज 

जानकारी के मुताबकि, जीएसटी चार्ज, टीडीएस चार्ज, सर्विस चार्ज, बैंक का ओवर चार्ज, एनओसी के नाम पर अलग-अलग बैंक खातें में 79 लाख 85 हजार 912 रुपये ऑनलाइन जमा कराकर ठगी कर ली गई थी। हालांकि अब इस ठगों के खिलाफ 420, 66 डी, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here