मुंगेली। सीमांकन मामले में 5 लाख की रिश्वतखोरी मामले में मुंगेली के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू लंबे समय तक फरार रहने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।




बता दें सीमांकन के लिए मुंगेली के राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ने रामगढ़ के एक किसान से 5 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी वह रिश्वत की राशि दफ्तर में एक पटवारी के मार्फत जब अपराध अन्वेषण ब्यूरो की शिकायत के बाद टीम छापेमारी की तब यह रिश्वत के लिए पटवारी सुशील जायसवाल के हाथ रकम देते एसीबी ने कार्यवाही की थी उस समय से आरआई नरेश साहू फरार चल रहा था।
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरआई नरेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। जिसके बाद 24 मार्च को सिटी कोतवाली ने आरआई नरेश साहू को लंबे पता तलाशी के बाद गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।