रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव न होने के कारण केन्द्रों में जाम की स्थिति है। जिसके कारण किसानों को धान बेचने में दिक्कत का समाधान करना पड़ रहा है। समस्या से निपटने के लिए सीएम साय ने लघु उद्योग भारती एवं भारतीय किसान संघ के और राइस मिल एसोसिएशन के साथ बैठक की। इस दौरान राइस मिलर्स धान का उठाव और कस्टम मिलिंग जारी रखने पर सहमति बनी।
राइस मिलर्स खरीदी केन्द्रों से उठाएंगे धान
राइस मिलर्स ने धान खरीदी केन्द्रों से धान का नियमित रूप से उठाव करने और कस्टम मिलिंग जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान मिलर्स के बीते वर्षों के बकाया राशि का जल्द ही भुगतान के आश्वासन के साथ अन्य मांगों का हल निकाला गया। वहीं इस बैठक के बाद धान खरीदी केन्द्रों से मिलर्स लगातार धान का उठाव करेंगे। साथ ही तेजी से कस्टम मिलिंग कर अपने-अपने हिस्से का चावल भारतीय खाद्य निगम और नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करेंगे।