सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के गाताडीह सेवा सहकारी समिति अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा है। धान खरीदी, फर्जी ऋण धान बीज खाद में हेरा फेरी को लेकर सुर्खियों में रहने वाला सोसाइटी एक बार फिर विवादों में आ गया है। ताजा मामला सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े से जुड़ा हुआ है। दरसअल, पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में गाताडीह सेवा सहकारी समिति के पूर्व प्रबंधक दिलीप टंडन द्वारा एक वीडियो बनाकर किसी दूसरे के माध्यम से वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें दिलीप टंडन अपने पुराने साथियों के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े का नाम अपने वीडियो में ले रहे हैं। वीडियो में वो दबाव बनाने पर 4 से 5 करोड़ की गड़बड़ी किए जाने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे आहत विधायक प्रतिनिधि ने कार्यवाही की मांग की है।