मुंगेली। चोपड़ा परिवार के यूपीएससी में अर्पण ने गौरव जो हासिल किया उसके बाद उसी परिवार में खुशी दुगुनी तब हो
गई जब गांधी वार्ड के पार्षद पुत्र ऋषि चोपड़ा माता वीणा चोपड़ा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर में अपने कॉलेज में टॉप फाइव में अपना स्थान बनाया।




