आवारा कुत्तों से बचने डबरी में गिरी स्कूली बच्ची, डूबने से मौत

सूरजपुर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आवारा कुत्ते लगातार इंसानों पर हमला कर रहे हैं। कुत्तों की वजह से एक और मासूम बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्ची पढ़ाई कर वापस घर जा रही थी तभी कुत्तों ने उसे दौड़ा दिया। बच्ची कुत्तों से बचने के चक्कर में भागी और डबरी में गिर गई, जिसमें डूबने से मासूम की मौत हो गई। यह मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के सतपता गांव की ये घटना है जहां 9 साल की बच्ची मदरसा से पढ़कर अपने घर को वापस आ रही थी तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उस बच्ची को दौड़ाया। मासूम अपनी जान बचाने को लेकर दौड़कर भागने लगी उसी दरमियान डबरी में गिर गई, जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही बच्ची के शव को निकालने के लिए एनडीआरफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद करीब मासूम के शव को डबरी से बाहर निकाला गया। फिलहाल बच्ची के मौत की घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *