मुंगेली। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक मुंगेली कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष दीपक वेन्ताल व ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद भास्कर ने शिक्षको की मांगों को कलेक्टर मुंगेली के समक्ष मजबूती से रखते हुए उन्हे बताया की —शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हर तीन माह में हो,जिले में प्राथमिक शाला में रिक्त प्रधानपाठक के पद पर शीघ्र पदोन्नति काउंसलिंग के माध्यम से हो,शिक्षक पंचायत संवर्ग के लंबित समयमान वेतनमान का एरियस,परिवीक्षा अवधि का एरियस, परीक्षा अनुमति का आदेश। कलेक्टर मुंगेली ने उक्त बिंदुओं पर जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को समय सीमा मे शिक्षको की समस्या को दूर करने की बात कही गई| जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको की समस्या को शीघ्र ही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया|
ज्ञात हो कि बैठक में सभी मान्यता प्राप्त संगठनो के जिलाध्यक्षों व सभी विभागाध्यक्षों के साथ मनियारी सभाकक्ष में विभागवार समस्याओ की समीक्षा किया गया और संबंधित विभाग प्रमुख को तय समय पर समस्याओं को हल करने का दिशानिर्देश दिया गया है।