Home छत्तीसगढ़ एसडीओपी आशीष अरोरा ने किया सिमगा थाने का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा...

एसडीओपी आशीष अरोरा ने किया सिमगा थाने का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

311
0

भाटापारा। एसडीपीओ आशीष अरोरा ने आज शुक्रवार को थाना सिमगा का निरीक्षण किया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

बता दे एसडीपीओ आशीष अरोरा ने समय से गश्ती व वाहन चेकिंग करने का आदेश दिया। निरीक्षण के बाद एसडीपीओ ने माफियाओं पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया।

एसडीओपी आशीष अरोरा ने पुलिस जवानों को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिए व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वास दिया। थाना प्रभारी व विवेचकों को लंबित अपराधों, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटों की निकाल करने, थाना में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से बेहतर संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना के रिकार्ड संधारण व साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

एसडीपीओ ने थाना प्रभारी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। साथ ही थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधान कर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने लंबित कांड सहित अन्य मामलों की बारीकी से अवलोकन किया। एसडीपीओ ने नियमित रूप से एन्टी क्राइम वाहन जांच करने, किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here