दुर्ग : स्टेशन से रामलला तीर्थ योजना के तहत दूसरी आस्था ट्रेन 7 फरवरी बुधवार को रवाना होगी. जिसे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा हरी झंडी दिखाएंगे. 7 फरवरी को 12 बजे इस आस्था ट्रेन को रवाना किया जाएगा
दुर्ग रेलवे स्टेशन में पूरे संभाग के विधायक पहुंचेंगे .इसके बाद अपने-अपने विधानसभा के लोगों को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल,प्रदेश यात्रा प्रमुख धरमलाल कौशिक,प्रदेश यात्रा सह प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव,विधायक ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव,डोमन लाल कोर्सेवाडा, रिकेश सेन,ईश्वर साहू,दीपेश साहू,भावना बोहरा समेत बीजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
8 जिलों से लगभग 1344 दर्शनार्थियों का पंजीयन
दुर्ग संभाग के 8 जिलों से लगभग 1344 दर्शनार्थियों का पंजीयन किया गया है. जो सुबह दुर्ग स्टेशन में पहुंचकर अपना टिकट लेंगे फिर विधानसभावार बोगियों में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना होंगे. जाने वाले सभी दर्शनार्थियों भोजन,रुकने और मंदिर तक जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. ट्रेन 8 फरवरी को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद श्री राम मंदिर को दर्शन करने के बाद 9 फरवरी को शाम 7 बजे अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.