विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, दंतैल हाथियों का उत्पात

रायपुर- विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार 329 करोड़ का बजट पेश किया है। 24 घंटे में अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। इसके लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। जशपुर जिले में दंतैल हाथियों का उत्पात जारी है। दो दंतैल हाथियों ने 6 मकान को तोड़ दिया है। 

मंगलवार की बड़ी खबरें 

विधानसभा मानसून सत्र : विधानसभा मानसून सत्र में साय सरकार के पहले अनुपूरक पर चर्चा होगी। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार 329 करोड़ का बजट पेश किया है। जिसपर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने होंगे। ध्यानाकर्षण में बगैर निविदा टी-शर्ट और टोपी खरीदने का मामला गूंजेगा। BJP विधायक राजेश मूणत ध्यानाकर्षण के माध्यम से मुद्दा उठाने वाले हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट वितरण में लापरवाही पर भी ध्यानाकर्षण किया जाएगा। कांग्रेस MLA अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा ये मुद्दा उठाने वाली हैं। इसके अलावा सदन में विभिन्न याचिकाओं प्रस्तुति होगी। 

तेज बारिश के आसार : अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। कई जिलों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

दंतैल हाथियों का उत्पात जारी : जशपुर जिले में दंतैल हाथियों ने 6 मकान को तोड़ दिए हैं। घर में रखें अनाज को भी चट गए हैं। हाथियों की मौजूदगी में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाया हुआ है। यह पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझार का है। 

अंडों में से 13 अजगर के बच्चे निकले : रायगढ़ में पहले सावन सोमवार में अंडों में से 13 अजगर के बच्चे निकले हैं।कोतरलिया में गजानन साहू के कुएं से 13 अजगर के बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। सर्परक्षक एंड एनिमल रेस्क्यू टीम ने सांपो को बचाने की कोशिश की है। इस वक्त सभी सांप के बच्चे सुरक्षित हैं। अब अजगर के बच्चों को वनकर्मियों की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

विधानसभा का घेराव : छत्तीसगढ़ कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। इस दौरान PCC सहप्रभारी चंदन यादव शामिल होंगे। सुबह 8.20 पर दिल्ली से रायपुर पहुंच जाएंगे। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ भी रायपुर प्रस्तान करेंगे। वे मंगलवार को बैठकों के माध्यम से तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस विस घेराव करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *