Home छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया सचिव योगेश शर्मा का जन्मदिन….

प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया सचिव योगेश शर्मा का जन्मदिन….

394
0

मुंगेली। जिले के सक्रिय, युवा व प्रेस क्लब के सचिव, पत्रकार योगेश शर्मा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने जैसे ही केक काटा वहां मौजूद लोगों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान मौजूद पत्रकारों सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।

बता दें पत्रकार योगेश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा कार्य बनाया। उन्होंने अपनी कलम से पीड़ितों की आवाज को बुलंद किया और न्याय दिलाने का काम किया। योगेश शर्मा निष्पक्षता और निडरता से पत्रकारिता की इसलिए सभी वर्ग,जाति, विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग व आमजनमान सभी उन्हें पसंद करते हैं। युवा पत्रकार योगेश शर्मा का जन्मदिन कविता के साथ शुरू करते हैं

तलवाराें की धाराें से तीखी है कलम की धार

सच और ईमान सेे फलीभूृत हाेती है कलम की धार

भरती है जाेश-जज्जे की स्याही, तब उगलती है कलम की धार

एक-एक शब्द तराशे जाते हैं तब बनती है फौलादों सी कलम की धार

अन्याय के खिलाफ राह दिखानेे काे हर दम चलती है कलम की धार

कहे योगेश…जज्बा हो तो रेगिस्तान में भी हरियाली सी लहलहाती है कलम की धार

सच लिखने में हर दिन खुशी का पैगाम देती है कलम की धार

चाटुकारों के रहमाें करम की माेहताज नहीं हाेती सच्ची कलम की धार……

प्रेस क्लब मुंगेली अध्यक्ष अनिल सोनी ने सचिव योगेश शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही पत्रकारों को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में युवा पत्रकारों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। ईश्वर योगेश को दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, प्रमोद पाठक,शैलेष पाठक, सुशील शुक्ला, सुनील पाठक,जयकुमार ताम्रकार, प्रशांत शर्मा(टीवी पत्रकार),स्वतंत्र तिवारी,असीम अग्रवाल ‘रोमी’, सुनील नार्गव,विनोद यादव,सुनील लखवानी ‘बादशाह’,देवेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

“amrittimes.com” डिजिटल मीडिया परिवार की तरफ से भी पत्रकार योगेश शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here