दो इनामी नक्सलियों को मारने का सुरक्षा बलों ने दावा किया,दावे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने फर्जी करार दिया

कांकेर। हाल ही में 5 सितंबर को सुकमा के तालमेटला में दो इनामी नक्सलियों को मारने का सुरक्षा बलों ने दावा किया था. दावे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने उसे फर्जी करार दिया गया था. इसके बाद सुरक्षा बल सवालों के घेरे में थे. अब कांकेर जिले में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने के दावे पर पुलिस सवालों के घेरे में है. परिजनों ने पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है.

बीते 21 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में परिजनों ने फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाकर प्रश्न खड़ा किया है. कांकेर पुलिस ने दावा करते हुए बताया था कि कोयलीबेड़ा इलाके के गांव गोमे और केसोकोड़ी के पहाड़ में कंपनी नंबर पांच के नक्सली दल मौजूद होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली और पहले से वहां मौजूद नक्सलियों ने गोलीबारी की जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. जिसमें दो पुरुष वर्दीधारी नक्सली मारे गए. उनके पास से इंसास राइफल और 12 बोर की बंदूक सहित अन्य दैनिक सामग्रियां बरामद की गई. पुलिस इन मारे गए नक्सलियों को राजू सलाम के कंपनी का सदस्य बताते हुए उनके हिस्ट्री की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *