निर्वाचन हेतु दी गई जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें – कलेक्टर

मुंगेली : जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव तथा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने शुक्रवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नोडल, सहायक नोडल अधिकारी, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्वाचन के लिए जिम्मेदारी दी गई है, और उनका गंभीरता से निर्वहन किया जाना चाहिए।

उन्होंने मतदान केंद्र की तैयारी, रूटचार्ट, मतपत्र, निर्वाचक नामावली, ईवीएम की व्यवस्था, सामग्री वितरण एवं वापसी, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान दलों का प्रशिक्षण, वेयरहाउस और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।


कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने और मतदान दलों के गंतव्य स्थल तक पहुंचने और सकुशल वापसी के लिए मार्ग का सत्यापन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में इस बार इव्हीएम (बैलेट यूनिट) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष और पार्षद के लिए अलग-अलग चुनाव चिन्ह होंगे। इस बार मतदाता अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों पदों के लिए एक साथ दो मतदान करेंगे। इसके लिए सभी मतदाताओं को जागरूक करें।

उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा खर्च किए जाने वाले सामाग्री का आकलन करने के निर्देश दिए, ताकि उसे अभ्यर्थी के व्यय में जोड़ा जा सके। साथ ही पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखने रखने के लिए कहा।


पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों तक जाने वाले रूट का सत्यापन, मतदान केन्द्र भवन की भौतिक स्थिति जांचने, पेट्रोलिंग जारी रखने और असामाजिक तत्वों व चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने चुनाव की तिथियों और निर्धारित स्थानों के बारे में जानकारी दी। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक, संविक्षा 29 जनवरी, अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 31 जनवरी और मतदान 11 फरवरी को होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तीन चरणों में 17, 20 व 23 फरवरी को संपन्न होगा, जिसमें नाम निर्देशन 27 जनवरी से 03 फरवरी तक, संवीक्षा 04 फरवरी और अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि 06 फरवरी होगी।

इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर, एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *