Home Uncategorized बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत: नहीं थम रहा कहर, 10...

बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से सातवीं मौत: नहीं थम रहा कहर, 10 की हालत गंभीर, बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 10 की हालत गंभीर

24
0

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से लगातार दूसरे दिन मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 10 मरीजों की हालत गंभीर हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अब तक यहां सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 145 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 45 केस एक्टिव हैं। सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीया महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी। लगातार कई दिनों तक के तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें 2 सितंबर को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के बाद में उनकी स्थिति नहीं सुधर रही थी। स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आने पर उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट किया गया। जिसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई। बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक दिन पहले भी महिला की हुई थी मौत

अपोलो अस्पताल में भर्ती 59 साल की पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सरकंडा के राजस्व कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीया महिला को सर्दी खांसी और बुखार की समस्या थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here