रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब अच्छी ठंड पड़नी शुरू हो गई है। ठंडी हवाओं के आने के कारण सुबह-सुबह के साथ ही दोपहर में रात में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है और वहां शीतलहर के हालात बन गए है।
इसके साथ ही प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी शीतलहर के हालात बनते जा रहे है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में ठिठुरन और बढ़ने वाली है तथा न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और ठंडी हवाओं के आने के कारण ठिठुरन में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस सप्ताह के आखिर तक ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। सुबह-सुबह तो कुछ क्षेत्रों में कोहरे का असर भी पड़ने लगा है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड काफी अच्छी रहेगी। ठंड बढ़ने से कुछ क्षेत्रों में अलाव तापते भी लोगों को देखा जा सकता है। इन दिनों ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जबरदस्त कारोबार की उम्मीद बनी हुई है।