निर्वाचन तत्काल के चलते क्लास का सेट अप कराते समय भड़की शिक्षिका,प्रधान पाठक की कर दी चप्पल से पिटाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के धनौली शासकीय प्राथमिक शाला में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर स्कूल में हेडमास्टर और सहायक शिक्षिका के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर को चप्पल से पीट दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है, और इसी के तहत हेडमास्टर भीष्म त्रिपाठी ने फर्नीचर को एक तरफ रखवा दिया था।

15 फरवरी को सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो जब स्कूल पहुंचीं, तो उन्होंने फर्नीचर हटाए जाने पर आपत्ति जताई। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर अर्चना टोप्पो ने हेडमास्टर को चप्पल से मारना शुरू कर दिया।

इस दौरान हेडमास्टर भीष्म त्रिपाठी ने पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें अर्चना टोप्पो उनसे बदसलूकी करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कह रही हैं, “सर, मैं मार दूंगी, तमीज से बात करिए।”

घटना को लेकर शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच स्कूल में हुई इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच की जा रही है, और आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *