चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुई शीलू साहू

मुंगेली/लोरमी। जिला पुलिस बल मुंगेली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति संचालित चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के संयुक्त रूप से बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकारों पर विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया ! कार्यक्रम के छटवां दिवस दिनांक 19 नवम्बर 2022 शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोतरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू अध्यक्षता श्रीमती साधना सिंह उप पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि श्रीमती खिस्ट नरगिस तिग्गा रक्षित निरिक्षक, गौरव पांडेय, एक दिन की थाना प्रभारी बालिका सुप्रिया राजपूत झाफल, उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, रोहित डाहरिया उप निरिक्षक, टीम मेम्बर हितेश कुमार, लक्ष्मीनारायण सोनवानी, गिरीश कुमार क्षत्रिय संकूल समन्वयक, तोषन साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोतरी, पी. पी. खांडेकर प्राचार्य, एफ.आर. कश्यप संकुल प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शीलू साहू जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा बच्चे अपने अधिकार और सुरक्षा को समझें, उन्हें जाने और समझे, उन्होंने कहा कोई बच्चा चाईल्ड लाईन 24 घंटे आउटरीच एवं फोन सेवा है उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत हैं, कोई बच्चों को पीट रहा है, अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्ड लाईन निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 में फोन करके अपने या किसी दूसरे बच्चों का मदद कर सकते हैं। श्रीमती साधना सिंह उप पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को उनके अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताया गया। उन्होंने कहा कि बच्चें ही देश के भविष्य होते हैं बच्चों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी हैं ! श्रीमती खिस्ट नरगिस तिग्गा रक्षित निरिक्षक, बच्चों को गुड टच एवं बैड टच और बच्चों के साथ हो रहे अपराध के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कोई बच्चा देखरेख एवं संरक्षण के जरुरत है तो काल करें चाईल्ड लाईन नि:शुल्क 1098 या नजदीकी थाने में संपर्क करे। गौरव पांडेय थाना प्रभारी ने बच्चों से रहे घटना के बारे में जानकारी दिया। यशवंत सिंह प्रभारी यातायात ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया। उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई। जिला पुलिस बल के द्वारा बच्चों को जरहांगांव थाना का भ्रमण कराया गया और थाने में हो रहे कार्यवाही के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। बच्चों के द्वारा रंगोली, बोरा दौड़, फैंसी ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया। प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान में सुश्री बवीता श्रीवास आरक्षक, श्री दुर्गेश चौहान आरक्षक, काउंसलर निशा यादव, सविता कार्के, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, संजय बघेल, प्रभा जांगड़े, हितेश कुमार कश्यप, नंदकिशोर राठौर, वालंटियर प्रीति कश्यप, जिला पुलिस बल, शिक्षक, ग्रामीण एवं बच्चों के उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *