मुंगेली में शिव महापुराण कथा का आयोजन 03 जून से

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिव महापुराण कथा वाचक परम पूज्य गिरी बापू जी के मुखारविंद से मुंगेली के पावन भूमि में कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसकी भव्य तैयारी चल रही है कथा को लेकर भक्तों में उत्साह है, अंतराष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक जिनके प्रशंसक शिव भक्ति से सुखद जीवन का राह अपनाते हुए पूज्य बापू जी को सुनने उत्सुक रहते हैं ।

उन्हीं भक्तों में से एक भक्त मुंगेली निवासी मिथलेश केशरवानी 16 वर्षों से गिरी बापू जी का कथा श्रवण करते हुए कई जगह उनके कार्यक्रमों में पहुंचकर कथा सुनते थे, श्री केशरवानी बताते हैं 16 वर्षों से पूज्य बापू जी मुंगेली आकर कथा कहें ऐसी उनकी इच्छा थी जो अब पूर्ण होने जा रहा है..!


पूज्य गिरी बापू जी को आस्था चैनल में सुनते हुए उनके अनेकों कथा को प्रत्यक्ष सुनने परिवार के साथ अलग अलग जगह पहुंचकर कथा श्रवण करते हुए कथा कराने का संकल्प लिया, शिव कृपा से कथा हेतु बापू जी ने मंगल समय तय किया जहां मुंगेली की पावन धरा में पूज्य गिरी बापू जी का आगमन हो रहा है आज से ठीक 11दिन बाद आदर्श कृषि उपज मंडी मैदान में शूरु होने वाले इस कथा में देश के अनेक राज्यों जिले से बापू के भक्तों का आगमन होगा क्षेत्र के सभी श्रद्धालु शिव कथा श्रवण करेंगे यह आयोजन धर्म और राष्ट्र जागरण का कार्य है जिस कार्य में उनके परिवार सहित उनके इष्ट मित्र संबंधी व नगर के लोग बढ़चढकर सहयोग कर रहे हैं।


पूज्य गिरी बापू जी के करोड़ों प्रशंसक देश विदेश में अलग अलग जगह लगातार कथा का आयोजन करते रहते हैं मुंगेली में होने जा रहे 811 वीं कथा के आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्सुकता व्याप्त है लोगो में उत्साह है शिव महापुराण पूज्य गिरी बापू के मुखारविंद से सुनने को मिलेगा मुंगेली की पावन धरा पर बापू का आगमन होगा। आयोजक परिवार के संतोषकुमार ,दीनानाथ, आनंद , मिथिलेश नवीन केसरवानी ने समस्त श्रद्धालु जनों को सादर आमंत्रित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *