बिलासपुर । होनहार लेखिका शिवांगी सिंह यादव “शैली” की दूसरी नॉवेल “Only a few knows” का आज 30 अक्टूबर को विमोचन किया । पढ़ने के उम्र में नॉवेल लिखना निश्चित ही शिवांगी के बहुत बड़ी सोच व समझ को दर्शाता है। विदित हो कि Only a few knows में दो युवाओं की प्रेम कहानी है जो की निश्चित ही पढ़ने में रोमांचक होगी। दो स्कूल मेट्स की कहानी और आगे चल कर उनके जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी घटनाएं खासकर युवाओं को ज़रूर आकर्षित करेगी।
मात्र 22 वर्षीय लेखिका शैली ने गत वर्ष अपनी पहली नॉवेल “इनविजिबल इलनेस” लिखी थी। जो की महिलाओं में होने वाले हार्मोनल इंबैलेंस (पीसीओडी) पर आधारित थी। एक 14 वर्षीय बालिका की कहानी जो की लगातार इस डिसऑर्डर से संघर्ष कर के समाज में अपनी जगह बनाती है। इसके पहले इनकी दो कविता संग्रह “What SHE wants from you?” और “Waiting for…” भी हैं।विदित हो कि ये सभी किताबें अमेजॉन में उपलब्ध हैं। वर्तमान में इस नॉवेल को आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं ।वर्तमान शिवांगी गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में एम. ए. इंग्लिश की छात्रा है। साथ ही दहलीज़ वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़कर जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा व महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अपना योगदान भी देती हैं। आज नोवेल के विमोचन समारोह श्रीजी प्लाजा फूड कोर्ट तारबाहर चौक में आमंत्रित अतिथियों के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर आर के तावडकर ,संजय वर्मा, सुरेश देवांगन, भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव, श्रीमती अन्नपूर्णा यदु,ताराचंद साहू, किशोर दुबे, मोहित श्रीवास, रामानंद तिवारी आर्यन ,श्रीमती अनीता दुआ ,श्रीमती ममता गुप्ता, रेखा मदन मोहन गुल्ला,कुणाल साहू ,सुनील कुमार, वेदिका दीवान, सोनम साहू ,तेजस शर्मा, आलोक केसरवानी, मिठी केसरवानी, आयुषी चंद्रा, खुशी श्रृंगी, ईसान ,बी आर यादव, पूजा यादव आशीष नामदेव शाहिद शिवांगी सहित हरिहर ओक्सीजोन परिवार के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के मित्रगन उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने शिवांगी सिंह यादव शैली को उनके लेखन के क्षेत्र विशेष उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं व बधाई दीये।