रायपुर/ केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेश बघेल सरकार को पापी बता दिया। उन्होंने कहा कि उस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीब और आदिवासी भाई-बहनों को मकान से वंचित करके पाप किया है। दरअसल सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शिवराज सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बीते 5 सालों में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोई काम नहीं हुआ।
करीब 1 घंटे तक चली मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के CM और डिप्टी CM को बाहर छोड़ने शिवराज आए। मीडिया से उन्होंने कहा- मुझे आश्चर्य हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार भूपेश बघेल जी की सरकार थी। उसने काम होने नहीं दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी घर नहीं बनने दिया, जो गरीबों के लिए बनाया जाना था। केंद्र ने पैसा भेजा लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य का हिस्सा जारी नहीं किया। इसलिए उस पैसे का उपयोग नहीं हुआ और इसे वापस भेज दिया गया।