दिल्ली। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जबकि डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी ऑफर की गई है।
कांग्रेस (Congress) ने कई दिन के मंथन के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिद्धारमैया (Siddaramaiah) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जबकि डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी ऑफर की गई है। सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि सिद्धारमैया को सिर्फ 2 साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके बाद डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को अगले 3 साल के लिए सीएम का पद सौंपा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री चुनने का फैसला लगभग तय कर लिया है। सिद्धारमैया 2 साल तक सीएम रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने डीके शिवकुमार से डिप्टी सीएम के लिए बात की। सोनिया ने डीके शिवकुमार को फोन पर ये भी आश्वासन दिया है कि 2 साल के बाद उन्हें सीएम बना दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।